Loading election data...

झारखंड को लूट का चरागाह नहीं बनने दिया जायेगा : विजय

झारखंड बचाओ रैली सह महापंचायत का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:14 PM

सिमडेगा

. संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी, झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड बचाओ अभियान के तहत अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में दल के केंद्रीय नेता नील जस्टिन बेक व जिला सचिव शिवचंद मांझी की अध्यक्षता में झारखंड बचाओ रैली सह महापंचायत का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी नेता सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार निकम्मी है. अब झारखंड को लूट का चरागाह नहीं बनने दिया जायेगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सर्वाधिक झूठ बोलने वाली जुमलेबाज सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार केंद्र पर दबाव बना कर ननबैंकिंग में जमा पैसे जल्द भुगतान करना सुनिश्चित करे, नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. सर्वमान्य स्थानीय व नियोजन नीति नहीं बन पाने को राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर 27 सितंबर को रांची में आयोजित झारखंड बचाओ रैली में भारी संख्या में भाग लें. दल के केंद्रीय नेता नील जस्टिन बेक ने कहा कि सहारा इंडिया समेत दर्जनों ननबैंकिंग कंपनी में जमा पैसे का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने सड़क, पुल व भवन आदि निर्माण में की जा रही जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि रैयतों को मुआवजा नहीं दिया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा. मौके पर महिला नेत्री पुष्पा उरांव, शिवचंद मांझी, नारायण खेरवार, शिवप्रसाद साहू, मोइनुद्दीन अहमद, श्याम सुंदर बड़ाइक, नायमन कंडुलना, पुष्पा उरांव, कुसमा मिंज, सरिता टोप्पो, आनंदिनी लुगून, कमला देवी, सुनीता देवी, सुषमा किंडो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version