जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजा क्षेत्र
कलश यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू
बानो. प्रखंड के नौमिल महुआटोली में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा सह हनुमान मंदिर उदघाटन समारोह बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा कोयल नदी से शुरू हुई, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा पाडो होते यज्ञ स्थल पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से क्षेत्र गुंजयमान रहा. इसके बाद मंदिर परिसर से हनुमान की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया. लोग नाचते-गाते नगर भ्रमण में शामिल हुए. नगर भ्रमण यज्ञ स्थल से शुरू होकर पाडो पहुंची. प्रतिमा को मंदिर में स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा किया गया. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया. मुख्य यजमान के रूप में दामोदर सिंह सह पत्नी वृंदावन देवी उपस्थित थे. पंडित श्याम सुंदर मिश्रा व प्रेम सागर मिश्रा, महादेव दास द्वारा पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है. गुरुवार को अधिवास व नामकरण के साथ अखंड हरिकीर्तन शुरू किया जयेगा. शुक्रवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव भुवनेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष दामोदर सिंह, महाभारत सिंह, उमाशंकर सिंह, गोकुल सिंह, प्रेमचंद साहू, श्रीनिवास सिंह, भोला महतो, प्रहलाद सिंह, पीतांबर सिंह, बहुरन बरवा, हेमंत लोहार, गौतम सिंह, राम मोहन महतो, कृष्णा साहू, किशुन महतो, परशुराम सिंह, बाल गोविंद सिंह, सोनी कुमारी, करीना कुमारी, मुस्कान, करिश्मा, सुप्रिया, गरिमा, जोश्ना, लक्ष्मी, प्रीति, सैनिका बघेल, रमेश सिंह, सहरू सिंह, रवि साहू, कृष्णा साहू, तारावती देवी, नीलम देवी, संध्या देवी, बासमती देवी, पतंगी देवी, आरती देवी, मलावती देवी, एनिमा देवी, शुभी देवी, सोनी कलावती देवी, नीलम देवी, आरती देवी, संध्या देवी, वृंदावती देवी, सुमी देवी, सोनी देवी, अनिता देवी, तारावती देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
