सिमडेगा.
भाजपा महिला मोर्चा ने समाहरणालय के समीप मंगलवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. मौके पर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महिला विरोधी हेमंत सोरेन होश में आओ, हेमंत तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, हेमंत सोरेन हाय-हाय, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे. आक्रोश प्रदर्शन में शामिल दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय प्रभारी विमला प्रधान ने कहा कि वर्तमान के गठबंधन सरकार में महिलाएं किसी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन आदिवासी बहनों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म व छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पूरे देश में अगर आदिवासी राज्यों की बात की जाये, तो सबसे अधिक आदिवासी महिलाओं से दुष्कर्म व अत्याचार की घटनाएं झारखंड में हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सत्ता में आने के बाद झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गयी हैं. वह बाहर निकलने से भी डरती है. झारखंड की महिलाओं ने भ्रष्ट व निकम्मी सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि गठबंधन सरकार ठगबंधन सरकार बन गयी है. जिस तरह से केसीसी लोन माफी, पेट्रोल सब्सिडी और कफन योजना के नाम पर लोगों को ठगी की गयी, उसी तरह चुनाव को देखते हुए मंईयां योजना लेकर आयी है. खेतीबारी के समय महिलाओं को सरकार परेशान कर रही है. अगस्त तक फॉर्म भरा जायेगा. सितंबर में आचार संहिता लगने की संभावना है, तो किस तरह से सरकार महिलाओं को लाभ दे पायेगी. यह सिर्फ ठगने के लिए योजना लायी गयी है. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सावित्री देवी, श्रद्धानंद बेसरा, महामंत्री दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, सतीश पांडेय, राकेश रविकांत, उपेंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है