Loading election data...

सिमडेगा जिला में महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ग्रामीणों ने सड़क, बिजली सहित अन्य समस्याएं रखीं. साथ ही पेयजल हेतु चापाकल आदि की मांग की. मौके पर जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने कहा कि गांव की समस्याओं को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के समक्ष रख कर समस्या का समाधान कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2021 1:34 PM

सिमडेगा : सिमडेगा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने कुरडेग पंचायत के डुमरडीह‌ का दौरा किया. इस दौरान टेटेगामुड़ा‌ नवाटोली‌ में पीयूष टेटे की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

ग्रामीणों ने सड़क, बिजली सहित अन्य समस्याएं रखीं. साथ ही पेयजल हेतु चापाकल आदि की मांग की. मौके पर जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने कहा कि गांव की समस्याओं को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के समक्ष रख कर समस्या का समाधान कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन समाधान निश्चित होगी. इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती एक्का ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय भी बताये. उन्होंने कोरोना की जांच कराने एवं आवश्यक रूप से वैक्सीन लेने की लोगों से अपील की.

बैठक के बाद महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल देकर पढ़ने के लिये प्रेरित किया. इसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने फिलमोन टेटे के खेत में मदद के रूप में महिलाओं के साथ धान रोपनी भी की.

Next Article

Exit mobile version