एकजुट होकर समाज के लिए काम करें : जोसिमा
धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ, काथलिक सभा व युवा संघ की संयुक्त बैठक
सिमडेगा. सोगड़ा पल्ली में रविवार को धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ, काथलिका सभा व युवा संघ की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में जुबली समारोह का मूल्यांकन किया गया. साथ ही होनेवाले काथलिक महिला सम्मेलन पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित काथलिक महिला संघ की सभानेत्री सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि हम सभी को ऐसे ही एकजुट रहना है. एकजुट होकर समाज की तरक्की के लिए काम करें. साथ ही समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने की दिशा में मिल-जुल कर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने संघ की मजबूती को लेकर भी अपने विचार रखें. सोगड़ा चर्च की नींव को मजबूत करने में व चर्च की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले असम से आये फादर अलोविस बेक का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर तीर्थ यात्रा पर गुमला बरडीह से पहुंचे तीर्थ यात्रियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. बैठक को फादर अलोविस बेक, पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुस केरकेट्टा ने भी संबोधित किया. बैठक में फादर प्रदीप लकड़ा, लुसियन मिंज, उर्मिला केरकेट्टा, प्रतिमा मिंज आदि उपस्थित थे.
तेलंगा खड़िया की जीवनी से प्रेरणा लें
सिमडेगा. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट बैघमा में वीर शहीद तेलंगा खड़िया की जयंती रविवार को मनायी गयी. मौके पर विधि-विधान से पूजा की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. उन्होंने तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जोसिमा खाखा ने कहा कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया अंग्रेजों के खिलाफ व जमींदारी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गये थे. आज समाज को तेलंगा खड़िया से प्रेरणा लेकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. तेलंगा खड़िया इस क्षेत्र की पहचान हैं. जोसिमा ने कहा कि तेलंगा खड़िया अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध के दौरान 23 अप्रैल 1880 को शहीद हो गये थे. कार्यक्रम को राजा आनंद राज सिंह देव ने भी संबोधित किया. उन्होंने तेलंगा खड़िया को वीर योद्धा बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. कार्यक्रम में मुखिया कमल पहान, मुखिया नरेश पहान, मुखिया जोसफिन बिलुंग, पहान सुरेश, तिलका रमण, रघुवीर राम, प्रतिमा कुजूर, लीला नाग, जुली, शोभेन तिग्गा, युजीन, अनुज सोरेंग, माठा खडि़या,आंजोर टोप्पो, केशवर सिंह, जोन, पैरु, सुमन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है