बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर घायल
बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर घायल
बोलबा. बोलबा में बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक थाना के बगल में एक मकान निर्माण हो रहा है. इसमें अनिल कुजूर मजदूर का काम कर रहा था. इस क्रम में मकान के ऊपर से गये 11 हजार वोल्टेज वाली विद्युत तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद उसे सीएचसी पहुंचाया गया. डॉक्टर देवतोश भूटिया ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया. मजदूर कुरडेग का रहने वाला है, जो काम करने के लिए बोलबा आया था.
भूतपूर्व प्रचारक का निधन, शोक
बानो. प्रखंड के महाबुआंग डुमरटोली निवासी जीइएल चर्च के भूतपूर्व प्रचारक 95 वर्षीय इशाक समद का निधन हो गया. इशाक समद के निधन पर लोगों ने शोक जताया है. सूचना मिलते झामुमो सोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद परिजनों से मिल दुख की घड़ी में परिवार वालों का ढांढस बंधाया. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव डुमरटोली में किया गया. इस अवसर पर जीएल चर्च के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
