20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से मार कर युवक की हत्या

पुलिस मामले की कर रही जांच

सिमडेगा. जलडेगा थाना के लोंबोई खिजूरटोली में रविवार की रात 35 वर्षीय लुकास तोपनो की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट चुकी है. पुलिस घटना से जुड़ी हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.

सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत

सिमडेगा. पाकरटांड़ थाना के आसानबेड़ा में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. आसानबेड़ा निवासी बिंदु लोहरा अपने घर में सोया था. इस क्रम में सांप ने उसे डंस लिया. परिजन उसे एक वैध के पास झाड़ फूंक कराने के लिए ले गये. इस क्रम जब पीड़ित की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाये, जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गयी.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सिमडेगा. कोलेबिरा थाना के लचरागढ़ देवनदी के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. बगीचा टोली निवासी आलोक सिंदुरिया देर रात कोलेबिरा से स्कूटर से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान देव नदी के पास वह असंतुलित होकर गिर कर घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए बानो अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के प्लस टू उवि के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जामटोली निवासी 42 वर्षीय बहुरन सिंह की मौत हो गयी. बहुरन सिंह रविवार को कोलेबिरा रथ मेला देखने आया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें