समाज के विकास व तरक्की में अपना योगदान दें युवा : विधायक

सेंट्रल यूथ कमेटी के तत्वावधान में हुआ युवा सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:31 PM

सिमडेगा.

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि किसी भी समाज में जब तक युवा एकजुट नहीं होंगे, तब तक उस समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. युवा साथी एकजुट होकर समाज के विकास व तरक्की में अपना योगदान सुनिश्चित करें. मुस्लिम समाज के युवाओं ने एकजुटता का जो परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है. विधायक मस्जिद फातिमा जोहरा मेन रोड खैरनटोली में आयोजित सेंट्रल यूथ कमेटी के युवा सम्मेलन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विधायक ने कहा कि सभी युवा बुराईयां छोड़ कर सच्चाई के रास्ते पर चलें, तभी सभ्य समाज का निर्माण हो सकेगा. हम कभी किसी का हक न मारे और यदि किसी का हक मारा है, तो उसे लौटा दें. गरीबों को अपनी खुशियों में शामिल करें. विधायक ने कहा कि युवा वर्ग बुरी आदतों में उलझ रहे हैं. जिन्हें हमें सही रास्ते पर लाना है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लिए विधायक मद से लोगों के जरूरत के अनुसार योजना देने का काम किया है. उर्दू स्कूल खुलवाने की सरकार से मांग की है व लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. मौके पर नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, डॉ इम्तियाज हुसैन, सदर शेख इस्लाम साहब, हाजी शरीफ खान साहब, जनाब मो आजम, मुस्लिम साहब, कमेटी के सदस्य सलमान खान, अमीर, मो मोजस्सम, अप्पू, मो अफजल, मो हारिश, मो अफजल, अमीर जावेद, नाहिद आलम, मोदस्सर,तन्नु, मो नजीब आलम, फैयाज आलम, फेदाउल आलम, हीरू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version