10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ पैदल मार्च, आरोपी को फांसी देने की मांग

Jharkhand Crime News : चाईबासा के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के उनचुड़ी गांव में आठवीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. सोमवार को ग्रामीणों ने खूंटपानी प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, आदिवासी-मूलवासी संगठन व मुखिया संघ के नेतृत्व में जुलूस निकाला.

Jharkhand Crime News : चाईबासा के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के उनचुड़ी गांव में बीते 29 अगस्त को आठवीं की छात्रा (नाबालिग) की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. सोमवार को ग्रामीणों ने खूंटपानी प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, अलग-अलग आदिवासी-मूलवासी संगठन व मुखिया संघ के नेतृत्व में जुलूस निकाला. हाथों में तख्तियां लिये ग्रामीण सात किमी पैदल चलकर चाईबासा पहुंचे. पुराना समाहरणालय के पास तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने किया. ग्रामीणों ने हत्यारे विजय बानरा को दो माह के अंदर फांसी देने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा दो लाख रुपये मुआवजा की मांग की. न्यायालय से फांसी की सजा मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.

राज्य में महिलाएं व युवतियां सुरक्षित नहीं : लालमुनी

सदर प्रखंड की जिला परिषद सदस्य लालमुनी पुरती ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा मिले. ग्रामीणों की मांगें पूरी नहीं हुई तो जिले में आंदोलन किया जायेगा. राज्य में महिला, युवती व नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और हत्याएं हो रही हैं. महिला व युवतियां सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था चरमरा गयी है.

Also Read: Dinesh Ram Murder Case:रिटायरमेंट के पैसे के लिए हुई थी BSL कर्मी की हत्या, 3 अरेस्ट, जल्द सुलझेगी गुत्थी

गांव की शासन व्यवस्था दुरुस्त होने से घटनाएं रुकेंगी : रमेश

जोहार संस्था के रमेश जेराई ने कहा कि जब तक गांव की शासन व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है, तबतक ऐसी ही घटनाएं होती रहेंगी. मटकोबेड़ा की मुखिया माधुरी हेंब्रम ने कहा कि अपराधियों को समाज में रहने को कोई औचित्य नहीं है. बच्चों पर ध्यान देना होगा. रेयांस सामड ने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रत्येक गांव से एक मुट्ठी चावल व एक रुपये देकर सहयोग किया जायेगा. गांव-गांव में अभियान चलाकर जागरूक करना होगा. पार्वती जारिका ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा. धरना को संताल समाज के बुधराम मार्डी, जिला परिषद सदस्य यमुना तियु, उप प्रमुख सरिता दोंगो, चक्रधरपुर निवासी मालती गिलुवा, अनिता लेयांगी आदि ने संबोधित किया.

Also Read: Teacher’s day 2022:राष्ट्रपति से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलने के बाद क्या बोलीं शिक्षिका शिप्रा मिश्रा

उपायुक्त को सौंपा पत्र, बच्चियों से दुष्कर्म व हत्या की घटना बढ़ी

खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. पत्र में बताया कि 29 अगस्त को बकरी चराने गयी नाबालिग से गांव के विजय बानरा ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी. इसके पूर्व भी खूंटपानी प्रखंड के चाचा गांव में नाबालिग से बलात्कार कर हत्या हुई थी. सदर प्रखंड के डोंकासाई में छठी की छात्रा की बलात्कार कर हत्या, करलाजुड़ी गांव में बकरी चराने के दौरान नाबालिग से बलात्कार की घटना हुई.

नशे की चपेट में युवा, रोक लगाने की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि अधिकतर आरोपियों ने नशा कर कुकर्म को अंजाम दिया. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी गांजा, सिगरेट, चरस और डेंटराइट का सेवन कर रहे हैं. नशा के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास के चाय दुकानों में 20 से 25 रुपये की सफेद पुड़िया मिलना आम बात है. छापेमारी कर कार्रवाई की मांग की. सभी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर नशा पर काबू किया जाये.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें