11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में फिर से गांव बसाने की तैयारी, पांच एकड़ में लगे पेड़ काटे

पश्चिमी सिंहभूम के सरांडा जंगल में फिर से गांव बसाने की तैयारी हो रही थी लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण ऐसा नहीं हो सका. कल जैसे ही इसकी सूचना वन विभाग, पुलिस व सीआरपीएफ को मिली ने मिलकर छापेमारी अभियान चलाया

मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना में सारंडा (ससंगदा) जंगल में अवैध रूप से पांच एकड़ में जंगल काटकर गांव बसाने की तैयारी थी. सौ से अधिक ग्रामीण जंगल काटकर घर बनाने की तैयारी में थे. इसकी सूचना मिलने पर रविवार को वन विभाग, पुलिस व सीआरपीएफ ने ससंगदा जंगल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सभी लोग सामान छोड़कर भाग निकले.

पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. हालांकि, घर बनाने के सामान बरामद किया है. इसे वन विभाग, जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. जंगल में कई किलोमीटर तक अधिकारियों व जवानों ने तलाशी ली, पर कोई सफलता नहीं मिली.

छापेमारी की भनक लगते ही 100 से अधिक लोग हुए फरार

लकड़ी, चूल्हा समेत घर बनाने के अन्य सामान जब्त, मामला दर्ज

ससंगदा जंगल में जिस जगह वनों की कटाई की गयी है, वह कोयना वन प्रक्षेत्र के अंकुवा कंपार्टमेंट संख्या-48 के अंतर्गत आता है

पांच एकड़ भूमि पर लगे जंगल को नुकसान पहुंचाया गया है. यहां पर काट दिये गये हैं काफी संख्या में पेड़

जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने मौके पर ही नष्ट किये घर बनाने के सामान

जंगल में कई किलोमीटर तक अधिकारियों व जवानों ने ली तलाशी

ग्रामीणों ने दूसरी बार गांव बसाने का किया प्रयास

3 जून को वन विभाग और पुलिस को सूचना मिली कि सारंडा स्थित कोलबोंगा के समीप ससंगदा जंगल में विभिन्न गांव से सैंकड़ों लोग दोबारा जंगल में अवैध कब्जा जमाने की नीयत से घुस आये हैं. जंगल काटकर वहां गांव बसाने की तैयारी में हैं. रविवार को उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद अधिकारी 12 बजे ससंगदा जंगल पहुंचे. लेकिन ग्रामीण फरार हो चुके थे. वहां से घर बनाने के सामान बरामद हुए़ इसे सुरक्षाकर्मी और वन विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया.

पिछले दो माह के अंतराल में अवैध घुसपैठियों द्वारा दो बार आरक्षित वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाकर गांव बसाने की तैयारी की गयी है. इस मामले में वन विभाग द्वारा कुछ चिह्नित और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें