गोड्डा-दिल्ली विकली एक्सप्रेस पर पथराव, प्रयागराज महाकुंभ जानेवाले सैकड़ों यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, लोग हुए परेशान

Stone pelting on Godda-Delhi Vikali Express: प्रयागराज महाकुंभ जानेवाले यात्रियों की भीड़ के कारण गोड्डा-दिल्ली विकली एक्सप्रेस पर बहुत लोग नहीं टिकट के बावजूद नहीं चढ़ पाए. अत्यंत भीड़ होने के कारण ट्रेन की सभी बोगियों के दरवाजे अंदर से बंद थे.

By Paritosh Shahi | February 12, 2025 9:58 PM

Stone pelting on Godda-Delhi Vikali Express: धनबाद रेल मंडल के गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड के जमुआ स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जानेवाले सैकड़ों यात्रियों ने बुधवार को 14049 गोड्डा-दिल्ली विकली एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. यात्री बोगियों का गेट नहीं खुलने और नहीं चढ़ पाने से इस कदर आक्रोशित थे कि स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा व नारेबाजी करते रहे. यात्रियों ने 45 मिनट तक ट्रेन रोके रखी. गोड्डा-दिल्ली विकली एक्सप्रेस पर पथराव से कई एसी, स्लीपर और जनरल बोगी के शीशे टूट गये. जमुआ बाजार की छात्रा खुशबू कुमारी को बीए सेमेस्टर टू की परीक्षा देने दिल्ली जाना था. उसका रिजर्वेशन था. अत्यधिक भीड़ होने के कारण ट्रेन की सभी बोगियों के दरवाजे अंदर से बंद थे. सीट नहीं मिलने से आक्रोशित होकर खुशबू ट्रेन के इंजन की आगे पटरी पर बैठ गयी. इस दौरान महाकुंभ मेला एवं प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे यात्री भी उक्त बच्ची के समर्थन में पटरी पर बैठ गये और रेलवे के विरोध में नारेबाजी करने लगे. लगभग 45 मिनट तक वहां ट्रेन रुकी रही.

पथराव कर रहे यात्रियों को पुलिस ने खदेड़ा

काफी मिन्नतों के बाद भी छात्रा खुशबू कुमारी ट्रेन में सवार नहीं हो पायी. उसे कोडरमा जाना पड़ा. कुंभ जानेवाले यात्रियों को ट्रेन पर पथराव करते देख स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को इसकी सूचना दी. जीआरपी ने पुलिस को जानकारी दी. यात्री मनोज यादव, कमल महतो, सहदेव यादव, लालू सिंह, रामू सिंह, आशीष कुमार आदि ने कहा कि भीड़ के कारण एसी डिब्बे में बैठे यात्री दरवाजा नहीं खोल रहे थे, जबकि कुछ यात्रियों का उसी बोगी में आरक्षण था. धक्का-मुक्की व भाग-दौड़ के क्रम में कुछ डिब्बों के शीशे टूट गये. ट्रेन को रोके रखने और पथराव की खबर सुनकर एसआइ दाऊद राम हेंब्रम सदल-बल स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रेन को रवाना किया. इससे पूर्व पुलिस ने खिड़की पर पथराव कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया.

जिले के अन्य स्टेशनों पर भी पुलिस को किया गया अलर्ट

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि जमुआ स्टेशन पर गोड्डा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. यह घटना तब हुई, जब ट्रेन में जगह नहीं मिलने और दरवाजे नहीं खुलने से आक्रोशित भीड़ ने पत्थरबाजी की. कई लोग ट्रेन के आगे ट्रैक पर भी आ गये थे, जिसके बाद आरपीएफ ने मामले की सूचना गिरिडीह पुलिस को दी. वहां तुरंत जमुआ पुलिस भेजी गयी. लोगों को समझाया कर ट्रेन को खुलवाया गया. जिले के अन्य स्टेशनों पर भी पुलिस को अलर्ट किया गया है. गिरिडीह पुलिस व आरपीएफ ने मिलकर स्थिति नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh Special Train: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ स्नान के लिए धनबाद स्टेशन पर उमड़ी भीड़, स्पेशल ट्रेन हुई रवाना

Next Article

Exit mobile version