राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स में सुजाना को स्वर्ण, संदीप को रजत व पार्थ को कांस्य पदक
राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स में सुजाना को स्वर्ण, संदीप को रजत व पार्थ को कांस्य पदक
रांची. भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 जून तक विलासपुर में 19वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसके अंतिम दिन सोमवार को रांची की सुजाना लकड़ा ने 100 मीटर हर्डल्स में 14.40 सेकेंड के समय के साथ झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता. वहीं तमिलनाडु की भावना ने रजत और कर्नाटक की इशा रंजीत ने कांस्य पदक जीता. वहीं लंबी कूद में रांची साइ के संदीप कुमार ने 7.16 मीटर के साथ रजत पदक जीता, जबकि रांची के पार्थ सिंह ने 7 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा में तमिलनाडु के जितिन आरसी ने स्वर्ण जीता है. वहीं प्रतियोगिता के दूसरे दिन पार्थ सिंह ने 100 मीटर में नये मीट रिकॉड के साथ स्वर्ण व जैवलिन थ्रो में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने कांस्य पदक जीता था. इस प्रतियोगिता में राज्य के एथलीटां ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीता है. खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है