जिले में 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:32 PM

लोहरदगा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम है, उन क्षेत्रों में स्वीप कोषांग के अधिकारियों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले में 90 प्रतिशत मतदान लक्ष्य को पूरा करने को लेकर डीसी, एसपी, डीडीसी व स्वीप कोषांग के पदाधिकारी प्रयासरत हैं. डीसी, एसपी व डीडीसी साइकिल रैली में भाग लेकर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. रन फॉर वोटिंग अवेयरनेस चलाकर आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र व संवेदनशील क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की जा रही है. जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य संगठनों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगाया गया है. जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम है, उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा हस्ताक्षर अभियान व जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version