सभी धर्मों के त्योहारों का उद्देश्य है प्रेम और भाईचारा

अंजुमन इस्लामिया ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. ईद मिलन समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत, आजसू के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह लोहरदगा जिला प्रभारी नीरू शांति भगत, भारतीय जनता पार्टी के नेता ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस के डॉ अजय शाहदेव, जिला परिषद सदस्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय बर्मन,मोहन दुबे सहित अन्य मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:58 PM

लोहरदगा. अंजुमन इस्लामिया ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. ईद मिलन समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत, आजसू के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह लोहरदगा जिला प्रभारी नीरू शांति भगत, भारतीय जनता पार्टी के नेता ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस के डॉ अजय शाहदेव, जिला परिषद सदस्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय बर्मन,मोहन दुबे सहित अन्य मौजूद थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यहां पर हर त्योहार पूरे भाईचारे के साथ मनाये जाते हैं. लोहरदगा में गंगा जमुनी तहजीव मिसाल है. उन्होंने कहा कि अपने देश की जो संस्कृति है, उसमें एक दूसरे की मदद करने के लिए सभी आगे रहते हैं. सभी धर्मों के त्योहारों का उद्देश्य प्रेम, भाईचारा है. उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी. संजय बर्म्मन ने कहा कि त्योहार हमें आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि ईद भी आपसी भाईचारे का प्रतीक है. कांग्रेस के नेता डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि ईश्वर को मानने के तरीके बेशक अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन ईश्वर और अल्लाह एक है. सेवानिवृत्त प्रो. प्रमानंद अग्रवाल ने कहा धर्म के नाम पर जो लोग समाज को बांटना चाहते हैं, वह चाहे किसी भी धर्म के हो उन्हें कतई जायज नहीं कहा जा सकता. मोहन दुबे ने कहा कि सभी को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है. मौके पर सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने कहा कि इस्लामी नजरिए से ईद उल फितर एक खुशियां बांटने का त्योहार है. कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के नाजिम ए आला हाजी जब्बारूल अंसारी, पूर्व सदर हाजी शउद आलम, शकील अहमद, हाजी लुकमान अहमद, पूर्व सचिव इकबाल खलीफा, फिरोज अंसारी राही, हाजी मन्नान खान, हाजी नईम खान, गुलाम मुर्तजा खलीफा, वासिफ कय्यूम, झामुमो के यूसुफ अंसारी, कुणाल अभिषेक, अंजुमन इस्लामिया के मोजम्मिल अंसारी, मो. कैश सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version