9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद तेलंगा खड़िया के समाधि स्थल का सुंदरीकरण होगा : विधायक

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया के समाधि स्थल का सुंदरीकरण होगा

गुमला.

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया के समाधि स्थल का सुंदरीकरण होगा. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद समाधि स्थल को सुंदर बनाने की पहल होगी. विधायक मंगलवार को तेलंगा खड़िया के शहादत दिवस पर चंदाली स्थित समाधि स्थल पर फूल चढ़ाये. विधायक ने कहा है कि शहीद के समाधि स्थल को सुरक्षित रखने व अतिक्रमण किये गये जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रशासन से बात करेंगे. उन्होंने कहा है कि शहीद तेलंगा खड़िया हमारे गुमला जिला के सिसई प्रखंड के मुरगू गांव के चीर सेनानी थे. जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत व जमींदारी प्रथा के खिलाफ युद्ध किया. जंगल जंगल भटके. पहाड़ों में छिपकर रहे और अंग्रेजों से लड़ते रहे. उनके आंदोलन की परिणाम है कि आज जमींदारी प्रथा खत्म हो चुकी है. आज भी शहीद के वंशज नागफेनी के समीप घाघरा गांव में रह रहे हैं. सरकार के प्रयास से शहीद के गांव को गोद लेकर कई विकास के काम किया है. मैंने प्रयास कर चंदाली के समाधि स्थल को बनाने का काम किया. परंतु, अब 19 साल हो गया है. पुन: इस पवित्र समाधि स्थल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. मौके पर रंजीत सिंह सरदार, कलीम अख्तर, हरिओम साहू, जगदीश साहू, संजय सिंह, मो लडडन सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें