सिमडेगा दो बेटियां सहित तीन जेइइ मेन सत्र दो की परीक्षा में सफल

जेइइ मेन सत्र दो की परीक्षा में सिमडेगा की दो बेटियों सहित तीन ने सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:17 PM

सिमडेगा दो बेटियां सहित तीन ने जेइइ मेन सत्र दो की परीक्षा में सफलता हासिल की

फोटो फाइल: 26 एसआइएम:10-अक्षरा अग्रवाल,11- दिव्यांशी वर्मा, 12-कुमार सौरभ

सिमडेगा. जेईई मेन सत्र दो की परीक्षा में सिमडेगा की दो बेटियों सहित तीन ने सफलता हासिल की है. झूलन सिंह चौक निवासी अजय वर्मा की पुत्री दिव्यांशी वर्मा और रामजानकी मंदिर मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल की पुत्री अक्षरा अग्रवाल ने सफलता हासिल की है. दोनों अभी रांची में रह कर जेइइ एडवांस की तैयारी कर रही हैं. अक्षरा अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि वह 8-9 घंटे की पढ़ाई करती थी. उन्होंने कहा कि वह दो घंटे की पढ़ाई के बाद ब्रेक लेती थी, ताकि माइंड फ्रेस हो जाये. अक्षरा का कहना है कि पढ़ाई के बीच ब्रेक लेना बहुत जरूरी है. जब कोई छात्र लगातार पढ़ता रहता है, तो उसके दिमाग पर प्रेशर रहता है. ऐसे में वो चीजें भूल जाता है. इसलिए पढ़ाई के बीच ब्रेक लेना जरूरी है. दिव्यांशी वर्मा ने बताया कि उनके पास मोबाइल फोन तो है, लेकिन इसका इस्तेमाल पढ़ाई से संबंधित जानकारी के लिए अधिक करती हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से दूरी जरूरी है. वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं. वहीं शहर के मोबाइल व्यवसाय आनंद गिरी के पुत्र कुमार सौरभ ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version