17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

train cancelled : दक्षिण पूर्व रेलवे ने जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक कई ट्रेनों को किया रद्द, चेक कर करें यात्रा का प्लान

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत अंदुल स्टेशन में 22 जून से 1 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग का महत्वपूर्ण काम होगा. 22 जून से 28 जून तक 7 दिन प्री-एनआइ व 29 जून से 1 जुलाई 3 दिन एनआई वर्क होगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की 12 जोड़ी मेल व […]

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत अंदुल स्टेशन में 22 जून से 1 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग का महत्वपूर्ण काम होगा. 22 जून से 28 जून तक 7 दिन प्री-एनआइ व 29 जून से 1 जुलाई 3 दिन एनआई वर्क होगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की 12 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें कई दिनों तक रद्द रहेंगी. वहीं लोकल ट्रेनें रद्द व प्रभावित रहेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल मंडलों को यह पत्र जारी कर दी है. रेलवे ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
जून के अंतिम सप्ताह व जुलाई में टाटा-यशवंतपुर और टाटा-बेंगलुरु एक्सप्रेस डायवर्ट होकर चलेगी
मरम्मत कार्य को लेकर टाटा-यशवंतपुर और टाटा-बेंगलुरु एक्सप्रेस जून के अंतिम माह और जुलाई माह के विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी. दोनों ट्रेनें निदादावोले, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा जंक्शन एवं विजयवाड़ा जंक्शन होकर चलेगी. टाटा-यशवंतपुर का ठहराव एलुरु रेलवे स्टेशन पर भी होगा. टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 27 जून, 4, 11, 18 और 25 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. वहीं ट्रेन टाटा-बेंगलुरु एक्सप्रेस 28 जून, 5, 12, 19 और 26 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इस संबंध में रेलवे की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
ट्रेनें रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी होगी
ट्रेन नंबर 12857/12858 हावड़ा-दीघा- हावड़ा एक्सप्रेस 23 से 25 जून, 29 जून से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बीबीएन- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 23 से 25 जून, 29 जून से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 12882/12884 एसआरसी- पीआरआर-हावड़ा 23 से 25 जून, 29 जून से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-टिटगागढ़/ कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 29 जून व 1 जुलाई को
ट्रेन नंबर 22861/12872 हावड़ा- कांटाबांजी / टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 30 जून को
ट्रेन नंबर 22897/22898 हावड़ा-दीघा- हावड़ा कंदारी एक्सप्रेस 29 जून से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 12822/12821 पुरी-शालीमार- पुरी धाउली 29 जून से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार- बीजेइ-शालीमार अर्यानयक एक्सप्रेस 29 जून व 1 जुलाई को
ट्रेन नंबर 12278/12277 पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी 29 जून से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची इंटर सिटी 29 से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 12814/12813 टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील 29 जून से 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस 27 जून से 29 जून तक
ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 29 जून से 1 जुलाई तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें