मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ कोयल नदी के किनारे 24 मार्च की सुबह दो युवकों की चाकू से गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने राजा सिंह व रामा चौधरी की पत्नी कविता देवी को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 24 मार्च की सुबह चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ व शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली में दो लोगों की गला काटकर हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. वरीय पदाधिकारी द्वारा घटना का सत्यापन करते हुए आठ नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मेदिनीनगर बस स्टैंड से नामजद आरोपी राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के आधार पर साजिश रचने एवं घटना में शामिल होने के आरोप में बबीता देवी को गिरफ्तार किया गया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मनोज चौधरी हत्याकांड में पिता-पुत्र गिरफ्तार एसपी ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के 37 वर्षीय मनोज चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय चौधरी व उसके पिता सुरेश चौधरी उर्फ नन्हक चौधरी को गिरफ्तार किया है. अजय चौधरी व सुरेश उर्फ नन्हक चौधरी को मेदिनीनगर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा व करीब आठ इंच लंबा कैंची बरामद किया है. एसपी ने बताया कि 24 मार्च की रात करीब 10:30 बजे कल्याणपुर प्रज्ञा केंद्र के पास गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. जिसमें मनोज चौधरी को उसके चचेरे भाई अजय चौधरी और उसके दोस्तों द्वारा गोली मारने के बाद उसके गला में कैंची घोंप दिया गया था. अजय चौधरी ने बताया है कि मनोज चौधरी उसके परिवार के साथ गाली-गलौज व डराता-धमकाता था. इसी से गुस्सा में आकर उसने मनोज चौधरी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश चौधरी बेटे को रोकने के बजाय उसने मनोज चौधरी की हत्या करने के लिए उकसाया था.
दोहरे हत्याकांड में दो गिरफ्तार
सेमरटांड़ व नावाटोली में चाकू से गला काटकर की गयी थी हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement