Loading election data...

Jharkhand: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस विषय पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का समापन, तस्वीर देख छलके आंसू

Jharkhand: सीबीसी डालटनगंज द्वारा योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर लगाई गई दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समापन समारोह आयोजित किया गया.

By Pritish Sahay | August 16, 2024 10:27 PM

Jharkhand: सीबीसी डालटनगंज की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस विषय पर लगाई गई दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने सर्वप्रथम चित्र प्रदर्शनी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि यह विभिषिका सबसे बड़ी त्रासदी रही है. विभाजन का दंश जिन्होंने झेला है उसकी पीड़ा वही समझ सकते हैं, चित्र प्रदर्शनी की तस्वीरों में उनका दर्द स्पष्ट दिखाई दे रहा है. आज शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है.

प्रमंडलीय जनसंपर्क के उप निदेशक संजीव कुजूर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें काफी दुर्लभ हैं, जिनमें विभाजन की पीड़ा स्पष्ट दिखाई दे रही है. जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ. असीम कुमार ने कहा कि आज भारत की आजादी का दिन है और हमें सामाजिक, राजनीतिक, बौद्धिक और हर रूप में आजाद होने की जरूरत है जिससे कि देश की प्रगति हो सके. शहर के वरीय शिक्षाविद् प्रो. केके मिश्रा ने कहा कि हमें आज जाति, मजहब और पंथ से उपर उठने की जरूरत है. विभाजित समाज देश की तरक्की में रोड़ा होता है, इसलिए देश को विकसित बनाने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है.

स्वतंत्रता सेनानी के वंशज सुधीर सहाय ने बताया कि वह इस कॉलेज की प्रथम प्राचार्या के वंशज हैं. उन्होंने अपने दादा-परदादाओं के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को बताया. इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि विभाजन के पीड़ितों के दर्द को इस चित्र पदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है. इस कार्यक्रम में उन पीड़ितों के वंशजों को सम्मान देकर भारत सरकार ने कृतज्ञता जाहिर की है. कार्यक्रम का संचलान महाविद्यालय की डॉ. संगीता कुजूर एवं डॉ. सुप्रिया सोनालिका ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत-नृत्य की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई एवं उन्हें भी पुरस्कृत किया गया. इस आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन में क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री मनोज कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं एनसीसी के कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोहिनी गुप्ता समेत 500 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति रही.

Jharkhand: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस विषय पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का समापन, तस्वीर देख छलके आंसू 2

गौरतलब हो कि इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विभाजन की पीड़ा के गवाह रहे और झारखंड के पहल विधानसभा अध्यक्ष रहे श्री इंदर सिंह नामधारी के हाथों दिनांक 14 अगस्त को किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान विभाजन विभाजन की पीड़ा झेल चुके लोगों या उनके परिवार के सदस्यों में बलबीर कौर, प्रेम भसीन, भूपेंद्र सिंह, मेहर सिंह, गुरबीर सिंह एवं प्रियंकर बागची को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा रैली एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया था.

प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार
प्री प्रोग्राम के तहत रंगोली, पेंटिंग्स, देशभक्ति गीत एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं पशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

राम-श्याम बंधुओं के गीत ने किया भावविभोर
समापन समारोह के दौरान शहर के प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार राम-श्याम बंधुओं के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐ मेरे वतन के लोंगों….. प्रस्तुत कर सबको भावविभोर कर दिया. मासूम आर्ट ग्रुप के पंजीकृत कलाकारों द्वारा सैकत चटर्जी के निर्देशन में नाटक एवं गीत की प्रस्तुति दी गई.

हर घर तिरंगा सेल्फी बूथ रहा आकर्षण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समापन समारोह के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के लिए विशेष रूप से बनाए गए सेल्फी बूथ में सांसद महोदय एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सेल्फी खिंचाई गई. साथ ही काफी संख्या में छात्राओं ने इस बूथ पर तिरंगे के साथ सेल्फी खिंचाई.

Next Article

Exit mobile version