रांची : झारखंड में बुधवार को रिकाॅर्ड 316 नये कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. यह पहली बार है जब एक दिन में इतनी अधिक संख्या में मरीज मिले हैं. नये संक्रमितों में सबसे ज्यादा 71 संक्रमित रांची से मिले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से बुधवार को दो और मौतें हुईं. मृतकों में एक संक्रमित हजारीबाग जिले का, जबकि दूसरा पूर्वी सिंहभूम जिले का रहनेवाला था. कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 38 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, राज्य में अब तक कुल 4562 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 2485 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 2039 एक्टिव केस हैं. इस समय कोरोना की वृद्धि दर 4.74 प्रतिशत है. दोगुना होने की दर 14.98 दिन है. इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक अगस्त को राज्य में संक्रमितों की संख्या 9000 के पार पहुंच जायेगी.
रांची और जमशेदपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 300 से अधिक हुआ : रांची में 71 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने से यहां एक्टिव केस की संख्या 300 के पार पहुंच गया है. उधर, पूर्वी सिंहभूम का आंकड़ा भी 300 के पास पहुंच चुका है. बुधवार को यहां 12 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा हजारीबाग से 61, रामगढ़ से 30, गढ़वा से 27, लातेहार से 23, गिरिडीह से 19, लोहरदगा से 15, धनबाद से 14, साहिबगंज से 11, प. सिंहभूम से 10, पलामू से सात, चतरा से पांच, गोड्डा, सरायकेला व गुमला से दो-दो और देवघर, जामताड़ा, खूंटी, सिमडेगा व दुमका से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
रांची के अलग-अलग इलाकों से मिले संक्रमित : रांची में मिले नये संक्रमितों में होटवार, ढेला टोली, बरियातू,जेल रोड, हटिया रेलवे कॉलोनी, हेहल, रिवेरा अपार्टमेंट कोकर, बरियातू, बैंक कॉलोनी कोकर से एक-एक, कोकर से चार, कडरू, हटिया, धुर्वा, रामपुर, रातू रोड, इटकी रोड, नेपाल हाउस डोरंडा, हरमू व अन्य इलाकों से संक्रमित मिले हैं.
57 मरीज स्वस्थ हुए : बुधवार को 57 संक्रमित स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. इनमें धनबाद से 23, पलामू से 10, कोडरमा से सात, सरायकेला से पांच, चतरा से चार, देवघर से दो, दुमका से दो, रांची से दो व साहिबगंज से दो मरीज शामिल हैं.
6197 सैंपल की हुई जांच : बुधवार को 6739 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 6197 सैंपलों की जांच हुई. यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट है. अब तक कुल दो लाख आठ हजार 841 लोगों सैंपल लिये जा चुके हैं, जिसमें से एक लाख 96 हजार 70 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 12771 सैंपल हो गये हैं.
Post by : Pritish Sahay