फ्लैग- लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेसवार्ता
हाइलाइट-
जिले के 30,142 नये मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.
वरीय संवाददाता,
गढ़वा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 13-पलामू लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होना है. इसमें जिले के कुल 10,41,022 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी. उम्मीदवारों का 25 अप्रैल तक नामांकन होगा और 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 29 अप्रैल को अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. उन्होंने बताया कि इसके लिए डिस्पैच सेंटर के रूप में 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीसद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा तथा 76-डाल्टेनगंज एवं 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गणेशलाल अग्रवाल महाविद्यालय, डाल्टेनगंज को तैयार किया गया है. सभी के लिए रिसिविंग सेंटर कृषि उत्पादन बाजार समिति पलामू को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मतदाताओं को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए वातावरण बनाया जा रहा है.
30142 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के 30,142 नये मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इसमें गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 14,790 एवं भवनाथपुर के 15,352 मतदाता हैं. इन सबको मिलाकर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 10,41,022 हो गयी है. जिला निर्वाचन कार्यालय जिले में मतदान का प्रतिशत अधिकाधिक करने के लिए मतदाताओं को लगातार जागरूक कर रहे हैं.
अंतर्राज्यीय सीमाओं पर रखी जा रही है नजर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से झारखंड से जुड़े छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार की सीमाओं पर अवस्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. सभी राज्य की सीमाओं पर प्रशासन की नजर है. अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अबतक लगभग 4.76 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गयी है.
कुल 703 लाइसेंसी हथियार, अब तक 236 थाने में जमा :
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्न चेकपोस्ट पर अबतक 774 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गयी है. इसके अलावे 113 लीटर बियर एवं 35 लीटर विदेशी शराब भी जब्त हुई है. वहीं शस्त्र अधिनियम के तहत 10 अवैध देशी हथियार बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि जिले में लाइसेंसी हथियारों की कुल संख्या 703 है. जिनमें से अबतक 236 हथियारों को थाने में जमा कराया गया है एवं शेष हथियारों को भी जमा कराया जा रहा है. चुनाव को लेकर धारा 107 के तहत अबतक 101 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. जबकि 350 गैरजमानती वारंट जारी किये गये हैं. विभिन्न मामलों में 124 लोगों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.
पांच अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट सक्रिय :
उन्होंने बताया कि राज्य की सीमाओं पर पांच अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट सक्रिय है. इनमें दो यूपी, दो छत्तीसगढ़ एवं 1 बिहार की सीमा पर चेकनाका लगाया गया है. इन सभी चेकनाकों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सक्रियता से वाहनों की जांच की जा रही है. एसपी श्री पांडेय ने बताया कि मतदान के दिन 1488 की संख्या में पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इनके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी है.
ये थे उपस्थित :
उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतीयस विजय टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केसरी.