उधवा के राधानगर में मवेशी लदा वाहन जब्त, दो लोग हिरासत में

साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड क्षेत्र के राधानगर हाइस्कूल चौक के पास बुधवार को राधानगर पुलिस ने चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सात मवेशी लदे वाहन को जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 11:50 PM

उधवा. प्रखंड क्षेत्र के राधानगर हाइस्कूल चौक के पास बुधवार को राधानगर पुलिस ने चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सात मवेशी लदे वाहन को जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राधानगर पुलिस ने राधानगर पंचायत अंतर्गत हाइस्कूल चौक के पास मुख्य सड़क पर चेकपोस्ट बनाया है. कुछ लोग एक वाहन में मवेशी को लाद कर बंगाल की ओर जा रहे थे. चेकपोस्ट पर पुलिस को देखते ही गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया, पर सफल नहीं हुए. उसके बाद चालक तथा एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया. जांच अधिकारी राधानगर थाना के एसआइ फुलेश्वर कुमार अकेला ने बताया कि चेकिंग के दौरान मवेशी लदा वाहन सहित चालक व एक अन्य को पकड़ा गया है. कागजात मांगने पर ये लोग नहीं दिखाये और भागने का प्रयास करने लगे. मवेशी की हालत गंभीर होने के कारण जांच के बाद स्थानीय लोगों को देखरेख का जिम्मा दिया गया है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ चल रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर राधानगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version