Wresling: झारखंड के पहलवान विकास विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए दिल्ली गये
जार्डन में 19 से 25 अगस्त तक अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होना है.
रांची. जार्डन में 19 से 25 अगस्त तक अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसमें भारतीय कुश्ती टीम का हिस्सा बनने के लिए शुक्रवार को झारखंड के पहलवान विकास कच्छप बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले विकास की मां ने जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की और आर्शीवाद दिया. भारतीय कुश्ती टीम शनिवार को सुबह 10.40 बजे दिल्ली से जार्डन के लिए रवाना होगी. विकास ने कुछ दिन पहले ही अंडर-17 एशियन रेसिलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था. विकास झारखंड के पहले पुरुष पहलवान हैं जो अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे. विकास को अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम में शामिल होने पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, भोलानाथ सिंह, रजनीश कुमार, जेएसएसपीएस के अधिकारी व सदस्यों ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है