23 गुम 29 में विरोध करते आक्रोशित ग्रामीण
घाघरा प्रखंड के हालमाटी गांव के दर्जनों महिला पुरुष ने मंगलवार को मसरिया डैम स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप बैठक कर पिछले 25 दिनों से जलापूर्ति ठप होने का विरोध किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कर रही कंपनी ने जेसीबी से खुदाई करने के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त किया.. इसके बाद से पानी की सप्लाई गांव में बंद है. ग्रामीणों ने कहा की जेसीबी द्वारा सड़क निर्माण के दौरान पाइप को तोड़ा गया है. सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा पाइप को नहीं बनाया जा रहा है. यदि दो दिन के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप को बनाकर पानी सप्लाई नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इस तपती धूप और गर्मी के समय में जलापूर्ति ठप होने से हम ग्रामीणों के लिए एक विशाल संकट खड़ा हो गया है. वहीं पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रजनीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर पानी की सप्लाई पूर्व की भांति शुरू हो जायेगी.