85 साल से ऊपर के लोगों के हथियार का लाइसेंस होगा रद्द

गंभीर अपराध में जेल जा चुके लोगों के हथियार का लाइसेंस भी रद्द होगा

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:36 AM

मेदिनीनगर. जिले में 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शुक्रवार को एक 88 वर्षीय लाइसेंस धारी हथियार जमा करने आये थे. वह हथियार को सही ढंग से पकड़ नहीं पा रहे थे. इसी क्रम में बंदूक गिर गया. दूसरे लोगों ने उन्हें बंदूक उठा कर दी. जिला प्रशासन द्वारा वैसे लोगों को हथियार दिया गया है, जो उसे चला नहीं सकते. थाना में एक दिव्यांग व्यक्ति भी हथियार जमा करने आया था. पुलिस के साथ वहां मौजूद लोग भी उसे आश्चर्यचकित होकर देख रहे थे. वहीं पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को चिह्नित किया है, जो गंभीर अपराध में जेल जा चुके हैं. वैसे लोगों के नाम से भी लाइसेंस है. पुलिस ने ऐसे लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की है. साथ ही वैसे लोगों को भी चिह्नित कर रही है, जो दिव्यांग या काफी उम्र दराज हैं. पलामू जिले में कुल 1369 लाइसेंस धारी हथियार है. जिसमें शहर में सबसे ज्यादा 800 से ऊपर लाइसेंस धारी हैं. डीसी के निर्देश पर 23 मार्च तक लाइसेंस व हथियार का सत्यापन किया जाना है. उसे संबंधित थाना में जमा भी कर देना है. जो व्यक्ति अपने लाइसेंस व हथियार का सत्यापन नहीं करायेंगे, जिला प्रशासन उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू करेगा.

Next Article

Exit mobile version