26-27 को पूरे राज्य में हो सकती है बारिश
25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर लो-प्रेशर बन रहा है. इसका असर 27 अगस्त तक रह सकता है.
रांची ; 25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर लो-प्रेशर बन रहा है. इसका असर 27 अगस्त तक रह सकता है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, उत्तर बंगाल की खाड़ी में प्रेशर बनता दिख रहा है. इसका ज्यादा असर 25 अगस्त के आसपास होगा. इससे आसपास के कई राज्यों में दो-तीन दिनों तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. केंद्र के अनुसार, 25 को कोल्हान और संताल परगनावाले जिलों में व्यापक असर होगा. 26 और 27 को राजधानी सहित पूरे राज्य में बारिश हो सकती है. शनिवार से रविवार की सुबह तक सबसे अधिक हजारीबाग में करीब 70 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी.
रविवार की शाम चार बजे से राजधानी के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. आसमान पर काले बादल छाने लगे. शाम करीब पांच बजे आसमान पूरी तरह काले बादलों से ढंक गया और घना अंधेरा छा गया. मेन रोड स्थित दुकानों की लाइटें जल गयीं. मौसम विभाग के अनुसार, रांची के कई इलाकों में बारिश भी हुई. आनेवाले कुछ दिनाें तक राजधानी के मौसम में इसी तरह के बदलाव दिखेंगे.
posted by : sameer oraon