चाईबासा : 32 बच्चों को शतरंज में मिला डबल अटैक व क्वीन चैकमेट का प्रशिक्षण

सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन टाउन क्लब में 10 दिवसीय समर कैंप का पांचवां दिन

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:33 PM

संवाददाता, चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन टाउन क्लब में 10 दिवसीय समर कैंप के पांचवें दिन 32 बच्चों ने हिस्सा लिया. कैंप में दो वर्गों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें प्रथम वर्ग के जूनियर ग्रुप में 23 व सीनियर ग्रुप में 9 बच्चे शामिल हैं. कैंप में शुक्रवार को मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने जूनियर ग्रुप के बच्चों को डबल अटैक और क्वीन चैकमेट का प्रशिक्षण दिया. वहीं, सीनियर ग्रुप के बच्चों को सिसीलियन डिफेंस की बारीकियों से अवगत कराया. कैंप के आखिरी दो दिन इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा बच्चों को प्रशिक्षण देंगे व समर कैंप के समापन समारोह में सभी बच्चों को कैंप का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चे करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व : रुंगटा

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने कहा कि जिला शतरंज संघ के इन प्रयासों से आने वाले समय में कई बच्चे इस खेल में अपनी रुचि दिखाएंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले का एवं राज्य का प्रतिनिधित्व करके जिले का मान बढ़ाएंगे. वहीं, जिला शतरंज संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस समर कैंप में 5 से लेकर 16 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें आयरा नरेड़ी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी जिला शतरंज संघ दो अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन चाईबासा में करने जा रहा है, जिसमें इन सभी बच्चों को मौका मिलेगा कि वे भी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग लाने का प्रयास कर सके. कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन सह सचिव अर्पित खिरवाल, संयोजक पुरुषोत्तम सर्राफ, कार्यकारिणी सदस्य सूरज तियू व राहुल गुप्ता के द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version