चक्रधरपुर : आठवीं बोर्ड में कई स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत
उमवि धनगांव, मवि ईचाकुटी, उमवि पोकुवाबेड़ा, उमवि जानटा व उर्दू मवि सिमिदीरी के सभी बच्चे उत्तीर्ण
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
आठवीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल चक्रधरपुर के स्कूलों ने काफी बेहतर परिणाम दिए हैं. कई स्कूलों का रिजल्ट शतप्रतिशत है और शेष स्कूलों में 90 से 99 प्रतिशत तक बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं.जानकारी के अनुसार, मवि बोड़दा में 65 बच्चों में से 59 पास व 6 फेल हैं. वहीं, उउवि सिकिदीकी के 35 में से 33 पास व 2 अनुपस्थित रहे. इसी तरह उमवि धनगांव के 18 में से सभी 18 उत्तीर्ण रहे. मवि उड़िया केरा के 61 में से 52 उत्तीर्ण व 6 अनुत्तीर्ण और 3 अनुपस्थित रहे हैं. उमवि जानटा के 15 में से सभी 15 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उमवि तिलोपदा के 30 में से 29 बच्चे सफल व एक अनुपस्थित रहा. मवि रामडा के 46 बच्चों में से 38 बच्चे सफल , 6 अनुत्तीर्ण व 2 अनुपस्थित रहे. मवि ईचाकुटी के 58 में से सभी 58 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. आदर्श मवि देवगांव के 155 परीक्षार्थियों में से 142 उत्तीर्ण, 11 अनुत्तीर्ण व 2 अनुपस्थित रहे.उमवि नलिता के 36 में से 34 उत्तीर्ण
उमवि नलिता के 36 में से 34 उत्तीर्ण तथा 2 अनुपस्थित रहे. उमवि अंचल कॉलोनी 43 में 36 उत्तीर्ण, 5 फेल व 2 अनुपस्थित रहे. मवि डुकरी के 19 में से 18 उत्तीर्ण व 1 अनुपस्थित रहे. उमवि जयपुर के 52 में से 50 उत्तीर्ण व 2 अनुपस्थित रहे. उमवि भरनिया के 49 में 42 पास व 7 अनुपस्थित रहे. मध्य विद्यालय आसनतलिया से 96 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से प्रोमोटेड 87, मारजिनल 7 व 2 अनुपस्थित रहे. दंदासाई उर्दू मिडिल स्कूल से 17 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से सभी 17 उत्तीर्ण रहे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा से 150 बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से 149 उत्तीर्ण व एक अनुत्तीर्ण रहा.मध्य विद्यालय उड़िया चक्रधरपुर से 52 उत्तीर्ण
मध्य विद्यालय उड़िया चक्रधरपुर से 61 परीक्षार्थी परीक्षा दिये थे. जिनमें से 52 उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. 6 अनुत्तीर्ण हुए हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोकुवाबेड़ा के सभी 51 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़दा से 65 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें से 59 उत्तीर्ण व 6 अनुत्तीर्ण रहे हैं. उर्दू मध्य विद्यालय सिमिदीरी के सभी 27 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है