सीकेपी में वज्रपात से 4 बच्चों समेत 5 झुलसे
चक्रधरपुर : टोकलो थाना क्षेत्र के मागुरदा गांव में ठनका गिरने से चार बच्चे समेत पिता झुलस गये. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर 2 बजे रूपा केराई (35) अपने चार बच्चों के साथ घर के दरवाजे के समीप बैठे थे. इसी दौरान सामने एक आम के पेड़ पर ठनका गिरा. जिसमें रूपा केराई और उनका […]
चक्रधरपुर : टोकलो थाना क्षेत्र के मागुरदा गांव में ठनका गिरने से चार बच्चे समेत पिता झुलस गये. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर 2 बजे रूपा केराई (35) अपने चार बच्चों के साथ घर के दरवाजे के समीप बैठे थे. इसी दौरान सामने एक आम के पेड़ पर ठनका गिरा. जिसमें रूपा केराई और उनका बड़े बेटा सैलाया केराई (14), कोलाय केराई (11), बुधु केराई (9) तथा राजेश केराई (6) चपेट में अा गये. हालांकि बच्चे मामूली रूप से झुलसे हैं. जबकि पिता रूपा केराई गंभीर रूप से झुलस गये हैं. उन्हें चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.