महिलाओं से छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई
चाईबासा के डिलियामार्चा गांव की घटना घायल युवक सदर अस्पताल में भरती गया (बिहार) जिले का रहने वाला है युवक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चाईबासा : महिलाओं से अश्लील हरकत के आरोप में गया निवासी मो नेशात अहमद की पिटाई मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया […]
चाईबासा के डिलियामार्चा गांव की घटना
घायल युवक सदर अस्पताल में भरती
गया (बिहार) जिले का रहने वाला है युवक
उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं
चाईबासा : महिलाओं से अश्लील हरकत के आरोप में गया निवासी मो नेशात अहमद की पिटाई मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. श्री सिंह ने डिलियामार्चा गांव के 100 ग्रामीण को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में बताया गया कि तीन जून की शाम सूचना मिली कि डिलियामार्चा गांव में एक अनजान व्यक्ति से ग्रामीण मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद सदर थाना व मुफ्फसिल थाना के पुलिस डिलियामार्चा गांव पहुंचे.
गांव में ग्रामीणों की भीड़ थी. एक व्यक्ति घायल होकर जमीन पर पड़ा था. उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बारे में ग्रामीण मुंडा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे रेल लाइन किनारे खेत में काम करने गयी महिलाओं से उक्त व्यक्ति गलत हरकत कर रहा था. महिलाओं के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे. उस व्यक्ति की पिटाई कर दी. दर्ज मामले में बताया है कि घायल नेशात अहमद गया (बिहार) जिला के कोठी थानांतर्गत जयाधरपुर गांव का रहनेवाला है. वह चाईबासा आया था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है.