शारीरिक जांच परीक्षा 8 से टाटा में
चाईबासा : सहायक पुलिस बहाली के लिए शारीरिक जांच परीक्षा 8 से 12 जून तक पुलिस केंद्र जमशेदपुर(गोलमुरी मैदान) में होगी. डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने बताया कि जांच परीक्षा में 8 जून को क्रमांक संख्या 1 से 1000 तक, 9 जून को 1001 से 2000 तक, 10 जून को 2001 से 3000 तक व […]
चाईबासा : सहायक पुलिस बहाली के लिए शारीरिक जांच परीक्षा 8 से 12 जून तक पुलिस केंद्र जमशेदपुर(गोलमुरी मैदान) में होगी. डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने बताया कि जांच परीक्षा में 8 जून को क्रमांक संख्या 1 से 1000 तक, 9 जून को 1001 से 2000 तक, 10 जून को 2001 से 3000 तक व 12 जून को 3001 से 4104 तक के अभ्यर्थियों की जांच होगी. सभी अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र व आवेदन की पावती रसीद लाना जरूरी है. पश्चमी सिंहभूम जिला अंतर्गत शारीरिक जांच परीक्षा में किरीबुरू, छोटानागरा, गुवा, टोंटो, टेबो, बंदगांव, मनोहरपुर, जराइकेला, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, गुदड़ी, जग्गनाथपुर, जेटेया, झींकपानी, हाटगम्हरिया, मझगांव, टोकलो, कराइकेला, नोवामुंडी, मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत आने वाले सभी अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.