कोल्हान विवि में कस्तूरबा के बच्चों का होगा नामांकन
चाईबासा : जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से प्लस टू उत्तीर्ण करने वाली विद्यार्थियों का नामांकन कोल्हान विश्वविद्यालय में लिया जायेगा. इसके लिए विवि प्रशासन एक योजना तैयार कर रहा है. कस्तूरबा के विद्यार्थियों के लिए कुछ सीट निर्धारित करने की संभावना है. जिला प्रशासन के आग्रह पर विवि प्रशासन ने इसपर काम […]
चाईबासा : जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से प्लस टू उत्तीर्ण करने वाली विद्यार्थियों का नामांकन कोल्हान विश्वविद्यालय में लिया जायेगा. इसके लिए विवि प्रशासन एक योजना तैयार कर रहा है. कस्तूरबा के विद्यार्थियों के लिए कुछ सीट निर्धारित करने की संभावना है. जिला प्रशासन के आग्रह पर विवि प्रशासन ने इसपर काम करना शुरू किया है. ज्ञात हो कि कस्तूरबा में गरीब विद्यार्थियों का अध्ययन होता है. इनका ग्रेजुएशन पूरा हो जाये, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. शुल्क पर अभी तक विचार नहीं किया गया है. सामान्य वर्ग से कम शुल्क लिया जायेगा. प्रॉक्टर डॉ एके झा ने कहा कि जल्द निर्णय लिया जाना है.