9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुईगांव से चिरूबेड़ा तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य का विधायक शशि सामड ने किया निरीक्षण

एक गमला सीमेंट में दो की जगह चार-चार गमला मिलाया जा रहा थाबालू चक्रधरपुर : अारइओ विभाग की ओर से सोमरा से गुईगांव होते हुए चिरूबेड़ा तक 9.60 किमी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण मंगलवार को विधायक शशिभूषण सामड ने किया. विधायक के साथ आरइओ विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार भी थे. निरीक्षण के दौरान […]

एक गमला सीमेंट में दो की जगह चार-चार गमला मिलाया जा रहा थाबालू

चक्रधरपुर : अारइओ विभाग की ओर से सोमरा से गुईगांव होते हुए चिरूबेड़ा तक 9.60 किमी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण मंगलवार को विधायक शशिभूषण सामड ने किया. विधायक के साथ आरइओ विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार भी थे. निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि गुईगांव के चकदरम टोला में बन रहे कलवर्ट व पुलिया निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है.
पुलिया निर्माण में एक गमला सीमेंट में चार-चार गमला बालू व गिट्टी मिलाये जा रहे हैं.जबकि एक गमला सीमेंट में दो गमला बालू व 4 गमला गिट्टी मिलाने का प्रावधान है. सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को देख विधायक श्री सामड ने ठेकेदार व आरईओ विभाग के एसडीओ को निरीक्षण स्थल पर ही जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सड़क पर बने दर्जनों कलवर्ट पुलिया का स्लेप तोड़ कर पुन: ढलाई की जाये. उन्होंने कहा कि इस अनियमितता की जांच के लिए वे उपायुक्त के पत्र लिखेंगे. मौके भीमसेन होनहागा व ग्रामीण मौजूद थे.
सरकारी दर से कम दी जा रही है मजदूरी: सड़क निर्माण कार्य करने वाले ग्रामीण मजदूर पार्वती तांती, जानू जारिका, दीपिका जारिका, सुमन तांती, निरेल जारिका, सुमित्रा तांती, अनिता तांती, मेनका तांती, रीना तांती, बेलमती जारिका, पुष्पा तांती, ज्योति बारला, बिक्रम बारला, बबलू बारला, सीना बारला, जवानी बारला, चिलगी खंडाईत, रादाई बारला, सुने बारला, सुनिता बारला आदि ने विधायक शशिभूषण सामाड से ठेकेदार द्वारा कम मजदूरी देने की शिकायत की. मजदूरों ने कहा कि सरकार द्वारा तय मजदूरी 229 रुपये की जगह उन्हें मात्र 150 रुपये दिया जा रहा है. इस पर विधायक श्री सामड ने कहा कि गरीबों का हक मारने नहीं दिया जायेगा. जब से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है. तब से कार्य करने वाले सभी मजदूरों को 229 रुपये करके मजदूरी देना होगा.
एक भी कलवर्ट व पुलिया का पैसा नहीं दिया जायेगा : एसडीओ
आरइओ विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार ने कहा कि गुईगांव के चकदरम टोला में बने कलवर्ट में काफी अनियमितता बरती गयी है. पुलिया का पैसा करीब ढाई लाख रुपये विभाग की ओर से संवेदक को नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel