ओएचइ तार में फंसा तिरपाल, 20 मिनट तक रूकी रही साउथ बिहार

चक्रधरपुर : रेलवे के ओएचइ तार में मालगाड़ी का तिरपाल फंस जाने से विद्युत प्रवाह ठप हो गया. जिससे करीब आधा घंटें तक डाउन लाइन में रेल यातायात प्रभावित रही. इस दौरान करीब 20 मिनट तक दक्षिण बिहार एक्सप्रेस सोनुवा-लोटापहाड़ सेक्शन के बीच फंसी रही. सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से लोटापहाड़ टावर वागेन को भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 5:22 AM

चक्रधरपुर : रेलवे के ओएचइ तार में मालगाड़ी का तिरपाल फंस जाने से विद्युत प्रवाह ठप हो गया. जिससे करीब आधा घंटें तक डाउन लाइन में रेल यातायात प्रभावित रही. इस दौरान करीब 20 मिनट तक दक्षिण बिहार एक्सप्रेस सोनुवा-लोटापहाड़ सेक्शन के बीच फंसी रही. सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से लोटापहाड़ टावर वागेन को भेजा गया.

इसके बाद ही ओएचइ तार से तिरपाल को हटा का कार्य शुरू किया गया. हालांकि ओएचई से तिरपाल हटाने में रेलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद डाउन लाइन में रेल यातायात सामान्य हुयी और मालगाड़ियों का आवागमन हो सका. ज्ञात हो कि तेज हवा व आंधी में मालगाड़ी के डिब्बों में लगा तिरपाल खुल जाता है और हवा में उड़कर ओएचई तार में फंस जाता है.

मिली अनियमितता, ठेकेदार व एसडीओ को लगायी फटकार

Next Article

Exit mobile version