3 से 4 घंटे मिल रही बिजली

जैंतगढ़. शट डाउन, लो वोल्टेज व ब्लैक आउट से लोग परेशान... जैंतगढ़ : विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण इन दिनों जैंतगढ़ के लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इस भीषण गरमी में दिनभर में 4-6 घंटे बिजली मिल रही है. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को है. लोग धूप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 5:26 AM

जैंतगढ़. शट डाउन, लो वोल्टेज व ब्लैक आउट से लोग परेशान

जैंतगढ़ : विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण इन दिनों जैंतगढ़ के लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इस भीषण गरमी में दिनभर में 4-6 घंटे बिजली मिल रही है. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को है. लोग धूप के कारण घरों से नहीं निकल रहे हैं, वहीं घरों में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. बीते तीन माह से बिजली लगातार रूला रही है. शट डाउन, लो वोल्टेज, ब्लैक आउट आम बात हो गयी है.
मेन लाइन में हर दिन गिरता है तार
ग्रामीणों ने बताया कि जैंतगढ़ से हाटगम्हरिया तक 28 किमी में रोजाना कहीं न कहीं मेन लाइन का तार गिरता है. तारों में इतने जोड़ पड़ गये है कि उन्हें गिनना संभव नहीं है. तार टूटकर गिरने से दुर्घटना का खतरा होता है. लो वोल्टेज की समस्या अलग से परेशान करती है. जैंतगढ़ में कभी 24 घंटे, तो कभी 36 घंटे का ब्लैक आउट आम बात है. बिजली कब आती है और कब चली जाती है, इसका कोई समय नहीं है. दिन तो लोग जैसे-तैसे काट लेते है, रात को बिजली की कमी खूब खलती है.
50 वर्षों से नहीं बदले गये तार : सब स्टेशन शुरू हुए 50 वर्ष हो गये. इस दौरान एक बार भी खंभा का तार नहीं बदला गया है. तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. हल्की हवा के झोंके से तार टूट जाता है. खंभे पर लगा इंसुलेटर का हाल बुरा है. आधा दर्जन से अधिक इन्सुलेटर क्रैक है. हल्की बारिश होने पर लाइन में फॉल्ट आ जाता है.
इन गांवों में बिजली की समस्या : जयपुर, पाताहातु, करजिया, खैरपाल, जलडीहा, नरसिंहपुर, मानिकपुर, घोड़ाडीह, मासाबीला, लखीपाई, गुमुरिया, मुडुई, बारला, तुरली, बसुदेवपुर, कद्रकोड़ा, जैंतगढ़, सरस्वतीपुर, हांडीभगा, छनपदा, पोकाम, गोवरगांव व दलपोसी.