स्टोव से युवती की साड़ी में लगी आग, गंभीर

सदर अस्पताल से एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया एक साल पहले युवती की हुई शादी, अभी मायके आयी है चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत आदिवासी कॉलोनी के टुंगरी में स्टोव पर खाना पकाने के दौरान साड़ी में आग पकड़ने से निधि मिश्रा (32) झुलस गयी. उसके चीखने पर बगल के कमरे से उसकी मां गीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 5:28 AM

सदर अस्पताल से एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया

एक साल पहले युवती की हुई शादी, अभी मायके आयी है
चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत आदिवासी कॉलोनी के टुंगरी में स्टोव पर खाना पकाने के दौरान साड़ी में आग पकड़ने से निधि मिश्रा (32) झुलस गयी. उसके चीखने पर बगल के कमरे से उसकी मां गीता मिश्रा पहुंची. उसने देखा की उसकी बेटी जल रही है. उसने सूखे कपड़े से निधि के शरीर को ढक दिया था. तबतक उसके दोनों पैर, कमर, पेट व छाती झुलस गया था. उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. गीता देवी ने बताया कि उसकी बेटी निधि मिश्रा की शादी एक साल पहले राजगांगपुर में हुई थी. एक माह पूर्व वह मायके आयी थी. उन्होंने बताया कि दोपहर में बेटी निधि स्टोव से खाना बना रही थी. उसी समय उसके सिल्क साड़ी में आग पकड़ ली.

Next Article

Exit mobile version