ट्रॉलीमैन को मिलेगा टीए-ओटी, दें आवेदन
चक्रधरपुर : रेल मंडल के पीडब्ल्यूआई, ट्रॉलीमैन, जेइ व यूएसएफडी कर्मियों को टीए व ओटी मिलेगा. रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने पत्र जारी कर पीडब्ल्यूआई, ट्रॉलीमैन, जेई व यूएसएफडी कर्मियों को टीए भरने का आदेश दिया है. इस आदेश पर दपू रेलवे चक्रधरपुर मंडल के ट्रैकमेनटेनर एसोसिएशन के महामंत्री चांद मोहम्मद ने रोष प्रकट […]
चक्रधरपुर : रेल मंडल के पीडब्ल्यूआई, ट्रॉलीमैन, जेइ व यूएसएफडी कर्मियों को टीए व ओटी मिलेगा. रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने पत्र जारी कर पीडब्ल्यूआई, ट्रॉलीमैन, जेई व यूएसएफडी कर्मियों को टीए भरने का आदेश दिया है. इस आदेश पर दपू रेलवे चक्रधरपुर मंडल के ट्रैकमेनटेनर एसोसिएशन के महामंत्री चांद मोहम्मद ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन ने टीए से ट्रैक मैनटेनर, लोहार, मल्टी गैंग को दूर रखा गया है, जो दूर्भाग्यपूर्ण है.