मवेशी से टकरायी बाइक मेडिकल संचालक गंभीर
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन रोड दो नंबर थाना के समीप एक मवेशी से टकरा कर बिरसा मेडिकल के संचालक अनिल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक रात करीब नौ बजे श्री सिंह अपनी बाइक से स्टेशन की ओर जा रहे थे. इस दौरान दो नंबर थाना के पास पहुंचने पर […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन रोड दो नंबर थाना के समीप एक मवेशी से टकरा कर बिरसा मेडिकल के संचालक अनिल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक रात करीब नौ बजे श्री सिंह अपनी बाइक से स्टेशन की ओर जा रहे थे. इस दौरान दो नंबर थाना के पास पहुंचने पर सड़क पर बैठे एक मवेशी से टकरा कर गिर पड़े. जिससे उनके शरीर के कई हिस्सो में गंभीर चोट लगी है. आनन फानन में स्थानीय लोग उन्हें रेलवे अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि उनके सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. घटना की खबर सुन चक्रधरपुर थाना के एसआइ योगेंद्र मिश्रा अस्पताल पहुंच की जानकारी लिये. इस दुर्घटना में मवेशी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.