9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना फोटो वाले मतदाता का नाम कटेगा

चाईबासा : मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई, जिसमें बिना फोटो वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया गया. सदर एसडीओ रवींद्र सिंह व चक्रधरपुर एसडीओ ने सभी बीडीओ तथा इआरओ व एइआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि 31 मई तक मतदाता सूची में […]

चाईबासा : मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई, जिसमें बिना फोटो वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया गया.

सदर एसडीओ रवींद्र सिंह व चक्रधरपुर एसडीओ ने सभी बीडीओ तथा इआरओ व एइआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि 31 मई तक मतदाता सूची में बिना फोटो के एक भी मतदाता का नाम नहीं रहना चाहिए. मतदाता सूची में जिन मतदाता का नाम है और फोटो नहीं है उनका अविलंब फोटों मंगवा लें.

अगर वह मतदाता घर पर उपस्थित नहीं है तो उन्हें नोटिस कर उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जायेगा. पुनरीक्षण कार्य का टारगेट हर हाल में पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि गांव स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक एक भी योग्य मतदाता छूटने पर अभियान सफल नहीं माना जायेगा. उन्होंने तमाम प्रखंड और नगर पर्षद के वर्तमान कार्य की अद्यतन रिपोर्ट की जानकारी ली.

प्रपत्र 6 भरवाने तथा महिला-पुरूष औसत समान होने पर विशेष जोर दिया गया. मतदाता सूची में महिला-पुरुष औसत में राज्य के पिछड़ने पर भी चर्चा की गयी. राष्ट्रीय औसत पाने के लिए पूरी ताकत झोंक देने पर बल दिया गया. इस कार्य में जिला को अग्रणी बनाने की भी बात कही गयी.

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनवर हुसैन, भू-अजर्न पदाधिकारी नेसार अहमद, नगर पर्षद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel