मधुमेह के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुई चाईबासा की डॉ सौम्य
चाईबासा : रविवार को कोलकाता के होटल में मधुमेह पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में चाईबासा की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सौम्य सेनगुप्ता समेत देश भर के चुनिंदा डॉक्टर्स सह अनुसंधानकर्ता एक मंच पर एकत्रित हुए. इस दौरान मुख्य रूप से मधुमेह की परंपरागत दवा ‘सल्फोंयलुर’ के लिए गाइडलाइन व प्रयोग की मात्रा, […]
चाईबासा : रविवार को कोलकाता के होटल में मधुमेह पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में चाईबासा की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सौम्य सेनगुप्ता समेत देश भर के चुनिंदा डॉक्टर्स सह अनुसंधानकर्ता एक मंच पर एकत्रित हुए. इस दौरान मुख्य रूप से मधुमेह की परंपरागत दवा ‘सल्फोंयलुर’ के लिए गाइडलाइन व प्रयोग की मात्रा, उसके असर व प्रभाव की चर्चा की गयी. इसमें देश भर के प्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ भी शामिल थे.
इस गाइड लाइन के तैयार होने से ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टर्स को दवा के सुझाव में बहुत सहूलियत होगी, जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिल सकेगा. इस दवा के प्रयोग बहुतायत में होती है तथा पिछली बार इसके संबंध में 2015 में एक कार्यशाला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुई थी. इस बार के सम्मेलन की खास बात यह रही की दवा के प्रयोग और उसके उपयोग में भारतीय मधुमेह वातावरण को ही प्राथमिकता दी गयी है. सम्मेलन में डॉ सौम्य सेनगुप्ता ने भी अपना प्रस्ताव और पक्ष रखा.