चाईबासा : सिकूरसाई में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने रविवार को बीडीओ को मांगपत्र सौंपा. इसमें कहा कि पेयजल की भारी समस्या है. सरकारी चापाकल कुछ स्थानों पर है, लेकिन खराब पड़ा हुआ है. वहीं नया चापाकल की जरूरत है. ग्रामीणों ने कहा कि पानी समस्या गांव में अधिक है. एक दो निजी कुआं है, जहां पर सभी पानी लेते हैं. वार्ड सदस्य आशा रानी बोदरा ने कहा कि प्रशासन की ओर से गांव में पांच और नये चापाकल होनी चाहिए, ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके. इसके अलावा सिंचाई कुआं भी और बनना चाहिए.
पंचायतों में बनी जल
मीनार की स्थिति
पंचायत संख्या खराब
कोकचो 5 5
तांतनगर 4 3
कासेया 2 1
काठभारी 1 1
खासपोखरिया 3 3
चिटीमिटी 2 2
पुरनिया 2 2
अंगरडीहा 2 2
खेडियाटांगर 2 2
तेंतेड़ा 1 1
कुल 24 22
संवेदक गलत तरीके से जलमीनार जैसा-तैसा आधा अधूरी बनाकर छोड़ दिया. पंचायत को हैंडओवर भी नहीं किया. इसकी जांच चल रही हैं.
– अश्विनी कुमार सरदार, कनीय अभियंता पीएचइडी, चाईबासा
