profilePicture

जैंतगढ़ : बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहें हैं रोजेदार

जैंतगढ़ : रमजान का पवत्रि महीने में भी राेजेदार बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में रोजेदारों को तिलावत, नवाफिल और अस्तगफार करने में परेशानी हाे रही है. लोग अंधेरे में तराबीह पढ़ने और रातभर पांखा झलकर रात काटने को बाध्य हैं. बिजली रात भर गायब रह रही है. उक्त बातें समाज सेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:26 AM

जैंतगढ़ : रमजान का पवत्रि महीने में भी राेजेदार बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में रोजेदारों को तिलावत, नवाफिल और अस्तगफार करने में परेशानी हाे रही है. लोग अंधेरे में तराबीह पढ़ने और रातभर पांखा झलकर रात काटने को बाध्य हैं. बिजली रात भर गायब रह रही है. उक्त बातें समाज सेवी हसन खान ने कही.

उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिलकर निर्बाध पानी और बिजली आपूर्ति करने की मांग रखेगा. शुक्रवार को पहला शब ए कदर है. शब ए कदर में बिजली की हालत नहीं सुधरी तो रोजेदार सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. रियासत इकबाल ने कहा कि रमजान शुरू होते ही क्षेत्र में बिजली की त्राहिमाम है. बारिश के लिए मसजिद में दुआ: जैंतगढ़. बेचैन कर देने वाली गरमी से निजात पाने के लिए रोजेदार हर नमाज के बाद अल्लाह से बारिश की दुआ मांग रहे हैं. मसजिदों में रहमत की बारिश के लिए सामूहिक दुआएं हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version