छोटे भाई ने कुदाल से मारकर हत्या कर दी
गोइलकेरा. झाड़ू लगाते समय टकराया बड़ा भाई गोइलकेरा : कायदा पंचायत के पटनिया गांव में शनिवार रात एक युवक ने कुदाल से मारकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. आरोपी जोसेफ सुरीन (33) ने रात करीब आठ बजे झाड़ू लगाने के दौरान भाई के टकरा जाने के कारण गुस्से में घटना को अंजाम दिया. […]
गोइलकेरा. झाड़ू लगाते समय टकराया बड़ा भाई
गोइलकेरा : कायदा पंचायत के पटनिया गांव में शनिवार रात एक युवक ने कुदाल से मारकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. आरोपी जोसेफ सुरीन (33) ने रात करीब आठ बजे झाड़ू लगाने के दौरान भाई के टकरा जाने के कारण गुस्से में घटना को अंजाम दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही घर में रहने वाले वाले भाइयों में छोटा जोसेफ अक्सर घर में झाड़ू लगाता था. शनिवार रात भी वह झाड़ू लगा रहा था. इसी दौरान वह जेम्स से टकरा गया. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में तूतू-मैंमैं हो गयी. इसके बाद जेम्स घर में घुसकर अपनी पत्नी से बात ही कर रहा था कि पीछे से जोसेफ ने कुदाल से उसके सिर पर वार कर दिया. जेम्स की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद जेम्स की पत्नी मरियम सुरीन ने आवाज लगाकर पड़ोसियों को बुलाया. गांव के मुंडा ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जोसेफ को पकड़ लिया. मृतक की पत्नी मरियम के बयान पर मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी जोसेफ को जेल भेज दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
गोइलकेरा अंतर्गत कायदा पंचायत के पटनिया गांव की घटना