महाधिवेशन कर स्थायी समिति गठन का निर्णय

आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक चाईबासा : चाईबासा. सदस्यता बचाव मंच आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक शुक्रवार को आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बिरुली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महासभा के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा को अपने 11 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:29 AM

आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक

चाईबासा : चाईबासा. सदस्यता बचाव मंच आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक शुक्रवार को आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बिरुली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महासभा के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा को अपने 11 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आये. कहा गया कि जब महासभा के सभी आजीवन, प्राथमिक और मानद सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी गयी है, तो उनका अस्तित्व भी कहां रहा.
मौके पर निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के हो समाज के सदस्यों को बुला कर एक तदर्थ कमेटी गठित की जायेगी. इसके बाद जनवरी-2018 में महाधिवेशन कर स्थायी समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन प्रताप सिंह कुंकल ने किया. बैठक में रूपसिंह पिंगुवा, केरसे देवगम, हरिचरण हाइबुरू, मारकंडे देवगम, कांडे बानरा, राना बोयपाई, हरश्चिंद्र सिरका, गुरुचरण गागराई, दुलु हेस्सा, वीरेंद्र देवगम, बलभद्रा सावैया, रेंगो बोदरा, लक्ष्मण सोय, भोंज देवगम, गुरुचरण बिरुवा, प्रसेनजीत सिंह गोडसोरा, घनश्याम गागराई, देवेंद्र नाथ चांपिया, सुशील कुमार पुरती, रमेशचंद्र सिंह कुंटिया, मेवा लाल होनहागा, राजेश बिरुवा, मोटाय सुंडी, रमेश जेराई, कृष्ण चंद्र बिरुली, नरेंद्र कुमार पाड़ेया, अर्जुन सिंह पुरती, नारायण पुरती, कृष्ण सुंडी, कमल पुरती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version