घर से फरार प्रेमिका व प्रेमी ने किया सरेंडर
चाईबासा : सदर थानांतर्गत बड़ा नीमडीह से शादी की नीयत से घर से भागे प्रेमी व प्रेमिका ने सोमवार की सुबह न्यायालय में आत्मसर्पमण कर दिया. लड़की नाबालिग है. इसे लेकर लड़का सूरज निषाद को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. लड़की ने अपने माता-पिता का घर जाने से इनकार कर दिया. अदालत […]
चाईबासा : सदर थानांतर्गत बड़ा नीमडीह से शादी की नीयत से घर से भागे प्रेमी व प्रेमिका ने सोमवार की सुबह न्यायालय में आत्मसर्पमण कर दिया. लड़की नाबालिग है. इसे लेकर लड़का सूरज निषाद को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. लड़की ने अपने माता-पिता का घर जाने से इनकार कर दिया. अदालत ने लड़की को देवघर भेज दिया. बीते 27 मई 2017 को दोनों भाग गये थे. पुलिस के दबाव पर सोमवार को दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
इस संबंध में लड़की का पिता ने पड़ोसी सूरज निषाद के खिलाफ लड़की का अपहरण का मामला सदर थाने में दर्ज कराया था. दर्ज मामले में बताया गया कि सूरज निषाद उसकी बेटी को रात के साढ़े तीन बजे घर से अपहरण कर ले गया है.
न्यायालय परिसर में दोनों पक्षों में हाथापाई
कोर्ट में आत्मसमर्पण की बात सुनकर लड़की पक्ष के लोग सोमवार को सुबह न्यायालय पहुंचे. लड़की को वापस घर ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान सूरज निषाद और उसका बड़ा भाई सोनू निषाद ने इसका विरोध किया. इसे लेकर लड़की का भाई शुभम तिवारी के साथ न्यायालय परिसर में झड़प हो गयी. दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी. जानकारी मिलते ही सदर थाना के पेट्रोलिंग पुलिस न्यायालय पहुंची. शुभम तिवारी और सोनू निषाद को थाना ले गयी.
नाबालिग है लड़की, लड़के को कोर्ट ने जेल भेजा
लड़की ने घर जाने से किया इनकार, देवघर भेजा