नोवामुंडी : दुधबिला पंचायत के बेतरकिया गांव में हुए वज्रपात की चपेट में आने से डोंका पुरती की बेटी सीमा पुरती (21)की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है.
युवती हाल ही में बड़ाजामदा प्लस टू विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी. रविवार की शाम हो रही मूसलाधार बारिश से बचाव के लिए अमड़ा पेड़ के निकट खड़ी थी. इसी बीच वज्रपात हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
