दो बाल श्रमिकों को छुड़ाया गया

बाल श्रम उन्मूलन पर जागरुकता अभियान चाईबासा : जिले में बाल श्रम उन्मूलन के लिए ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार, बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, एसजेपीयू, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन व एनजीओ डुमरडीह एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने अभियान शुरू की. उपायुक्त की पहल पर बाल संरक्षण से जुड़ी इकाइयों ने गंभीरता से चर्चा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 1:09 AM

बाल श्रम उन्मूलन पर जागरुकता अभियान

चाईबासा : जिले में बाल श्रम उन्मूलन के लिए ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार, बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, एसजेपीयू, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन व एनजीओ डुमरडीह एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने अभियान शुरू की. उपायुक्त की पहल पर बाल संरक्षण से जुड़ी इकाइयों ने गंभीरता से चर्चा की. श्रम विभाग कार्यालय में हुई बैठक में सोमवार से जागरुकता और प्रचार अभियान सदर बाजार से शुरू करने का निर्णय लिया गया. श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो ने बताया कि सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड के पास एक होटल से दो बाल श्रमिक मिले. उन्हें छुड़ा कर पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति को सौंपा गया.
गौरतलब हो कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से व्यावसायिक कार्य लेना अपराध है. उनके लिए अनिवार्य व निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है. अभियान में बाल कल्याण समिति की विमला हेम्ब्रोम, सुमिता चौधरी, ज्योत्सना तिर्की, बाल संरक्षण कार्यकर्ता सह पीएलवी विकास दोदराजका, संजय बिरुवा, चाइल्ड लाइन के जेदयू करजी, जग्गनाथ, दशमथ, पूनम, बाल संरक्षण इकाई के गोपाल पांडेय, कृष्णा तिवारी, विशेष पुलिस इकाई के सब इंस्पेक्टर सह बाल कल्याण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
सदर बाजार के होटल में छापेमारी
दोनों को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति को सौंपा गया
लगातार चलेगा जागरुकता अभियान

Next Article

Exit mobile version