फर्जी जाति प्रमाणपत्र का राज खुलने के डर से पुलिसकर्मियों ने करायी हत्या
चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत कुचुहातु निवासी प्रधान होनहागा उर्फ पांडा हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी हैं और आपस में चाचा-भतीजा हैं. फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर गुमला में पुलिस की नौकरी कर रहे दिलीप गोप उर्फ दिलीप होनहागा और बेकारी […]
चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत कुचुहातु निवासी प्रधान होनहागा उर्फ पांडा हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी हैं और आपस में चाचा-भतीजा हैं. फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर गुमला में पुलिस की नौकरी कर रहे दिलीप गोप उर्फ दिलीप होनहागा और बेकारी गोप उर्फ बेकारी सवैया को प्रधान राज खोलने का डर दिखाकर ब्लैकमेल करता था. पुलिस के अनुसार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर चाचा-भतीजे ने प्रधान की हत्या की सुपारी दे दी.
विदित हो कि आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति प्रधान होनहागा को 28 मई को पुरनिया-सोनरो कच्ची सड़क पर गोली मार दी गयी थी.
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रकाश सोय ने सोमवार को मुफ्फसिल थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दिलीप व बेकारी के साथ-साथ
सुशील गोप, विजय हेंब्रम व रूपलाल गोप को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों व कुछ अन्य लोगों ने मिलकर एक लाख रुपये के लिए प्रधान होनहागा को गोली मारी थी. तीन अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि 28 मई 2017 को पुरनिया-सोनरो कच्ची सड़क पर पुरनिया चर्च से लौटने के क्रम में प्रधान होनहागा को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जांच में खरसावां थाना क्षेत्र के जोजोडीह गांव निवासी सुशील गोप की संलिप्तता प्रकाश में आयी थी. पुलिस ने टीम बनाकर छानबीन की और सुशील को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी सुशील गोप से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया और पूरी कहानी पुलिस को बता दी. सुशील से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे की गयी हत्या : पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक सुशील ने बताया कि कुचुहातु निवासी बेकारी गोप उर्फ बेकारी होनहागा के कहने पर उसने टोकलो थाना क्षेत्र के विजय हेंब्रम से संपर्क कर एक लाख रुपये में प्रधान होनहागा की हत्या का सौदा तय किया. 28 मई 17 को पुरनिया चौक स्थित साइकिल मिस्त्री रूपलाल गोप के द्वारा प्रधान होनहागा की पहचान करायी गयी. उसी दिन विजय हेंब्रम ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रधान होनहागा की गोली मारकर हत्या कर दी. सुशील ने यह भी बताया कि दिलीप गोप उर्फ दिलीप होनहागा ने अपने चाचा को सुपारी देने के लिए पचास हजार रुपये दिये थे.
कई अपराध में संलिप्त रहा है विजय हेंब्रम : घटना का मुख्य आरोपी विजय हेंब्रम हत्या, लूट, छिनतई के कई मामलों का आरोपी है. वह पांच-छह बार जेल जा चुका है. उसने नोवामुंडी बैंक में 17 लाख रुपये लूटे था. इसके अलावा चक्रधरपुर में हत्या तथा जमशेदपुर, सरायकेला आदि क्षेत्रों में लूट व छिनतई जैसे कई घटनाओं को उसने अंजाम दिया है. प्रधान होनहागा की हत्या के लिए एडवांस के दौर पर उसे एक हजार रुपये मिले थे और बाकी बाद में देने की बात हुई थी.
पांड्राशाली. 28 मई के प्रधान हत्याकांड में दो पुलिसकर्मियों समेत पांच गिरफ्तार, चाचा-भतीजा ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दी थी हत्या की सुपारी
सुपारी लेने वाला सुशील दो साथियों संग पकड़ाया, खोला राज, 3 अन्य फरार
फर्जी प्रमाण पत्र पर गुमला में पुलिस की नौकरी कर रहे चाचा-भतीजा
पिछड़ा वर्ग से आने वाले दिलीप व बेकारी ने एसटी का बनवा लिया सर्टिफिकेट
दिलीप व बेकारी गुमला में कर रहे पुलिस की नौकरी
आरोपी दिलीप गोप उर्फ दिलीप होनहागा गुमला जिला में अपने पिता की जगह वर्ष 2015 से अनुकंपा पर पुलिस की नौकरी कर रहा है जबकि उसका चाचा बेकारी गोप उर्फ बेकारी सवैया गुमला में ही उपायुक्त आवास पर हवलदार की नौकरी कर रहा है. उक्त दोनों चाचा-भतीजा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर पुलिस की नौकरी कर रहे हैं. दोनों मूलत: गोप (ओबीसी) हैं.
लेकिन नौकरी के लिए दिलीप ने होनहागा (आदिवासी) का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जबकि बेकारी ने सवैया (आदिवासी) का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि दिलीप के पिता भी फर्जी जाति प्रमाण-पत्र पर ही नौकरी कर रहे थे.
प्रधान हत्याकांड के तीन अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस लगातार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मृतक प्रधान होनहागा उर्फ पांडा भी अापराधिक प्रवृत्ति का था. खूंटपानी क्षेत्र में उसकी दशहत थी. वह हत्या व अन्य मामलों में जेल जा चुका था.
प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पश्चिमी सिंहभूम