मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदला, 36 हजार उड़ाये

चाईबासा : एटीएम केंद्र में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर कुमारडुंगी अंचल कार्यालय के कर्मचारी लखींद्र मांझी के खाते से 36 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. श्री मांझी ने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार मांझी का एटीएम कार्ड लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:36 AM

चाईबासा : एटीएम केंद्र में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर कुमारडुंगी अंचल कार्यालय के कर्मचारी लखींद्र मांझी के खाते से 36 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. श्री मांझी ने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार मांझी का एटीएम कार्ड लेकर उसका भतीजा सुबोध टुडू मंगलवार की सुबह आठ बजे एटीएम में चार हजार रुपये निकालने के लिए गया था. यहां एटीएम कार्ड बार-बार फंस रहा था.

इस दौरान पीछे खड़े एक व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाकर मदद के बहाने एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया. भतीजा को भोला राम लिखा हुआ एटीएम कार्ड दे दिया. यह कार्ड भी एसबीआइ का है. कुछ देर बाद लखींद्र मांझी के मोबाइल में चार बार राशि निकासी का मैसेज आया. उसके खाते से 36 हजार रुपये की निकासी हो गयी. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने 8.30 बजे 10 हजार, 8.31 बजे 10-10 हजार व 8.32 बजे 6 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
कुमारडुंगी अंचल कार्यालय के कर्मचारी ने थाने में की शिकायत
चार बार खाते से निकाली गयी राशि
नेट पर अपलोड गलत खतियान सुधारे सरकार

Next Article

Exit mobile version