profilePicture

टुल्लू पंप से अधेड़ को लगा करंट, मौत

आनंदपुर : आनंदपुर बाजार क्षेत्र के रहने वाले एक होटल व्यवसायी कालीचरण साहू (50) की खेत में टुल्लू पंप से पानी पटाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. कालीचरण अपने घर के सामने होटल चलाता था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कालीचरण मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:42 AM

आनंदपुर : आनंदपुर बाजार क्षेत्र के रहने वाले एक होटल व्यवसायी कालीचरण साहू (50) की खेत में टुल्लू पंप से पानी पटाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. कालीचरण अपने घर के सामने होटल चलाता था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कालीचरण मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट से बाजार कर दोपहर करीब 12 बजे घर लौटे. इसके बाद घर के कुएं के रिंग में टूलू पंप से पानी पटाने की तैयारी करने लगे. इस क्रम में जैसे ही पंप को बांधे गये तार को पकड़ा,

उन्हें जोरदार करंट झटका लगा. इससे वे कुछ दूूर जा गिरे. घटना के वक्त कालीचरण नंगे पांव थे. घटना बाद परिजन तुरंत उन्हें मनोहरपुर अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मनोहरपुर सीएचसी में चिकित्सक डॉ कन्हैया उरांव ने उनके मौत की पुष्टि की. इसके बाद परिजन शव को लेकर आनंदपुर आ गये. इधर, मामले पर आनंदपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उक्त घटना से मृतक के परिजन समेत पूरे गांव में मातम है.

Next Article

Exit mobile version